विश्व रक्तदान दिवस पर निःस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजधानी से जनता तक/योगेन्द्र राठौर 

कोरबा। 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ (NGO) द्वारा एक विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ग्राम फरसवानी के स्वास्थ्य केंद्र, कोरबा में शनिवार, 14 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

इस शिविर में निःशुल्क रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, एवं नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा आँखों की जांच की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराना है, जिससे इमरजेंसी के समय किसी भी मरीज की जान ब्लड की अनुपलब्धता के कारण न जाए।

रक्त की आवश्यकता अक्सर निम्नलिखित मरीजों को पड़ती है:

सड़क दुर्घटना में घायल मरीज (एक्सीडेंटल केस)

गर्भवती महिलाएं

सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीज

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे

किडनी डायलिसिस पर निर्भर मरीज

इन सभी को समय पर रक्त मिलना जीवन रक्षक सिद्ध होता है। संस्था का उद्देश्य है कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज की जान न जाए, और हर ज़रूरतमंद को समय पर सहायता मिल सके।

इस शिविर में भाग लेने वाले लोगों के लिए संस्था की ओर से प्रमाण पत्र और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आकर रक्तदान करें और मानवता के इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें। संपर्क करें: निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ (NGO)

टोल फ्री नंबर – 96669155597, 8871181711

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!