अवैध रूप से गांजा बेचने वाली भागो बाई पटेल गिरफ्तार 

 

 

खैरागढ़। आज दिनांक 08.06.2025 को मुखबिर सूचना पर शिव मंदिर रोड गणेश होटल के पास खैरगढ़ में रेड कार्यवाही कर आरोपीय भागो बाई पटेल पति स्वर्गीय माखन पटेल उम्र 60 वर्ष निवासी शिव मंदिर रोड बस स्टैंड के पीछे खैरागढ़ को गांजा बिक्री करते 312 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया है आरोपिया के खिलाफ थाना खैरागढ़ में धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपिया भागो बाई पटेल पति स्वo माखन पटेल को आज दिनांक 08/06/2025 को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा ।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!