गायत्री (संस्कृति )परिवारों द्वारा निकाली जा रही है गांवों -गांवों में नशा मुक्ति अभियान 

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता

देवभोग – आज देवभोग क्षेत्र के गायत्री परिवारों ने नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली गई, जिसमें विश्व की सबसे बड़ी पावरफुल प्राइमीनिस्टर नरेन्द्र मोदी के स्वप्नों को साकार करने 2047 तक विकसित नशा मुक्ति भारत का निर्माण को लेकर उसी दिशा में जिला प्रशासन से अधिकृत मास्टर ट्रेनर व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल झाखरपारा व अपने सहयोगियों के द्वारा गांव गांव जाकर नशा मुक्ति अभियान रैली निकाली जा रही है, यह रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी गति से चल रही नशा पान से हो रहा जनजीवन का अस्त-व्यस्त यहां तक कि सड़क बीच में कई दुर्घटनाएं हो रही है और कई लोगों की जाने चली जा रही है।

नशा पान की वजह से खुशहाली परिवार नरक गति से बद्तर से बद्तर हालात बिगड़तीं जा रही है। गांवों – गांवों में नशा पान का सेवन करना लगभग 95% लोग बढ़ गए है। नशा पान की सेवन से दिनों-दिन गाड़ियों से टक्करा कर हजारों लोगों की जाने चली जा रही है। घर में प्रति दिन कलह बढ़ते रहता है। यहां तक कि आपसी भाई भाईयों में बाद विवाद हो जाते है। घर में अपने परिवारों के साथ मार पीट गाली-गलौज परिवार अलग अलग तितर-बितर जातें हैं।

नशा पान से विलुप्त व्यक्ति अपने बाल बच्चों को अच्छे स्कूलों में उच्च शिक्षा अध्ययन करवा नहीं सकते। क्यों कि नशा से लतपथ होकर प्रति रोज परिवार से कलह होता रहता है। नशा पान करने वाले व्यक्ति की उम्र अल्प होती है। डेली डेली एल्कोहल ड्रिंकिंग करना अर्थात मौत के मुंह में समा जाना जैसे बराबर होता है।

नशा पान करने वाले व्यक्ति को समाज में सम्मान नहीं मिलता,उसे घृणा कि दृष्टि से देखीं जाती है,उसे सच्चा व ईमानदार व्यक्ति की श्रेणी में गिना नहीं जाता।समाज उसे हिन भावना से देखती है। इसी लिए मनुष्य जीवन को सुखमय जीवन निर्वाह करना चाहिए तो नशे से दूर रह कर ईमानदारी और सच्चाई का दामन थामना चाहिए। व्यक्ति अपने जीवन में सदैव हमेशा उच्च विचार धारा से ओतप्रोत रहना चाहिए। इस लिए आज देवभोग क्षेत्र के अनेक गांवों से पधारे हुए समस्त गायत्री परिवारों ने मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की रोटी कपड़ा और मकान की जुगाड़ में आसान हो सकें।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष भगवानों बेहेरा ने बताया कि देवभोग क्षेत्र में जितने भी युवा वर्ग है वह नशा पान करने में घुल मिल चुकें है। अभी भी समय है सुधर जाओ नहीं तो आपके सिर में काल मडरा रहा है। एक दिन ऐसा महाप्रलय होने वाला है जो कि विनाश का मार्ग आपके जीवन को खोखला कर सीधे गढ्ढे में उजाड़ देगी। इस लिए सभी ग्रामीणों लोगों से आग्रह है कि अभी भी सुधर जाओ समय अभी गुवा नहीं है, सुधरने का मौका मिल रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!