प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 9 जून को – बेमेतरा में होगा विशेष आयोजन

राजधानी से जनता तक  /टोपू चंद गोयल 

बेमेतरा / प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) दिवस का आयोजन कल जून 2025 को जिले भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जाएगा। राज्य कार्यालय स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के आदेश पर यह विशेष अभियान संचालित होगा।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रारंभ यह अभियान हर माह की 9 और 24 तारीख को आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच और जटिल प्रकरणों की समय पर पहचान कर उन्हें सुरक्षित मातृत्व सेवाएं प्रदान करना है। इस दिन गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण प्रसव पूर्व जांच मेडिकल ऑफिसर और स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में की जाएगी।

डीपीएम सुश्री लता बंजारे ने बताया कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल बेमेतरा में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी गर्भवती महिला को इस अभियान के लाभ से वंचित न रहना पड़े। इस दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी (HRP) की पहचान कर समय रहते उपचार की व्यवस्था की जाएगी।

जिला समन्वयक हिना सिन्हा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत “मदर्स पिकनिक” का भी आयोजन किया जाएगा। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का विजिट कराया जाएगा, जिससे उनका प्रसव संबंधी तनाव कम हो और उन्हें सुरक्षित प्रसव के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके।

जिला प्रशासन ने सभी गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!