बीजापुर महाविद्यालय प्राणीशास्त्र विभाग की गौरवशाली उपलब्धि: सुदूर अंचल बीजापुर से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर चमके छात्र

भरत विहान दुर्गम

शासकीय शहीद वेंकट राव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीजापुर (छत्तीसगढ़), जो कि बस्तर संभाग के अति नक्सल प्रभावित सुदूर अंचल में स्थित है, निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में कार्यरत है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह साहू छात्रों की शैक्षणिक प्रगति हेतु निरंतर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करते हैं। उनके सहयोगी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं।

प्राचार्य के मार्गदर्शन में प्राणीशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री शौकीलाल चौहान तथा सहायक प्राध्यापक श्री कृष्ण अंगनपल्ली एवं श्री सी. आर. जैन के सामूहिक प्रयासों से महाविद्यालय में फ्री कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की गई थी। इन कक्षाओं का उद्देश्य छात्रों को NET, SET, GATE जैसी राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व तैयारी उपलब्ध कराना था।

इन प्रयासों का सार्थक परिणाम यह रहा कि प्राणीशास्त्र विभाग के स्नातकोत्तर कक्षा के तीन विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता अर्जित की:

सागर कुमार ने सी. एस. आई. आर. नेट एवं सेट(लाईफ साइंस) परीक्षा उत्तीर्ण की।

तेजश्वनी ने गेट (लाईफ साइंस) परीक्षा में सफलता पाई।

राकेश ताती ने CG सेट (लाईफ साइंस) परीक्षा उत्तीर्ण की।

यह सफलता न केवल विभाग, बल्कि पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। इसमें विभागीय शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत एवं समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

महाविद्यालय परिवार की ओर से इन होनहार विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ दी गई हैं। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!