कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक: लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

खैरागढ़ ।  10 जून 2025 – कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक ली, बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सभी समय-सीमा के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए।

 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड शिविरों के माध्यम से का बनाए जाएं।

 

कलेक्टर ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खैरागढ़ के नगरीय क्षेत्र शनि मंदिर के पीछे आमनेर में चलाए गए सफाई अभियान की सराहना की। उन्होंने इस कार्य को “उल्लेखित कार्य” बताते हुए खैरागढ़ सीएमओ को बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि इसी प्रकार के अभियान आगे भी जारी रखे जाएं ताकि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई बनी रहे।

 

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की और तय समय में आवेदनों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्थान और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान-गंडई एसडीएम अविनाश ठाकुर सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!