नियमों का पालन करने लोगो को किया जा रहा जागरूक: छुईखदान में शिविर लगा दी जानकारी 

जनजागरूकता में लोगो को हेल्मेट पहन कर वाहन चलाने व दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने की हिदायत दी गई 

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान । खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला पुलिस के द्वारा एक ओर लगातार समझाईश देते हुए चालानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आम पब्लिक में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज जय स्तंभ चौक छुईखदान में जनजागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सीट बेल्ट व हेलमेट का उपयोग करने/ शराब सेवन कर वाहन न चलाने/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने/मालवाहक वाहनों पर सवारी न ले जाने तथा नाबालिग बच्चों को दो पहिया-चार पहिया वाहन चलाने न देने दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे  HSRP  नंबर प्लेट लगाने, राहवीर (गुड सेमेरिटन ), तथा दुर्घटना मे घायल का नगद रहित इलाज के संबंध में जानकारी एवं समझाईश दिया गया, तथा यातायात से संबंधित सुगम, निर्बाध, सुव्यवस्थित आवागमन सुचारु रूप से संचालन किये जाने हेतु अपील की जा रही है l

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!