सुशासन तिहार मे चपरीद कोटवार को बर्खास्त करने की मांग अब तक अधूरी

संवाददाता ईश्वर नौरंगे /राजधानी से जनता तक 

आरंग/ चपरीद गॉव मे राजकुमार मानिकपुरी कोटवार के रूप मे नियुक्त है। जिस पर ग्रामीण किसान बहुत से आरोप लगा रहें है और बर्खास्त करने की मांग कर रहें हैं। लेकिन चपरीद के ग्रामीण किसानों को चक्कर काटते तीन माह हो गये उनकी मांग पुरा नही हो पाया। ग्रामीणों के अनुसार चपरीद कोटवार राजकुमार मानिकपुरी ने खेत जाने के वाले आर्डर कोष धरसा मिट्टी सड़क और सांसद निधि से बने सीसी रोड को ही उखाड़ कर अपने खेत मे मिला लिया। जेसीबी ट्रेक्टर के माध्यम से उखाड़ते समय ग्रामीण प्रमुखो द्वारा रोके जाने पर दबंग पूर्वक गॉव वालो को ही जहाँ जाना है जिसके पास जाना है जाओ मै सब निपट लूंगा कहकर धमकी देने लग गया। ज्ञात हो की चपरीद कोटवार राजकुमार मानिकपुरी को जीवन यापन के लिए 10 एकड़ भूमि दिया गया था जो भूमि आबाँटन से पहले ही किसानो को खार तक जाने के लिए धरसा रास्ता व माइनर नाली था। आचार संहिता के दौरान कोटवार ने इस कार्य को बालपूर्वक किया।

अब खरीफ फसल मे खेती किसानी के लिए रास्ता नही होने से ग्रामीण किसान परेशान हैँ। सुशासन तिहार मे कोटवार को हटाने के लिए 35 लोगो ने आवेदन दिया था। उपतहसील समोदा मे शिकायत दर्ज कर प्रकरण चलाया जा रहा है जिसमे कार्यवाही के नाम मे कोटवार को केवल निलंबित किया गया जिससे ग्रामीण किसान आक्रोशित हैँ। चुकी कोटवारी भूमि विवादित है इसलिए खरीफ फ़सल बोने मे भी रोक लगाने ग्रामीणों ने अनुरोध किया था जिसमे कोई भी कार्यवाही नही किया गया।

ग्रामीण जन कोटवार पर कई अन्य आरोप भी लगा रहें है जिसमे ग्राम नौकर भूमि को अपने निजी भूमि के रूप मे रजिस्ट्री करने व अवैध रूप से शासकीय भूमि को अपने नाम कर समोदा बैराज मे डुबान का मुआवजा प्राप्त किया जाना। गॉव मे मुनादी नही करना ग्राम सभा का बात नही मानना। ग्राम पंचायत चपरीद व ग्राम सभा चपरीद ने सर्वसम्मति से कोटवार राजकुमार मानिकपुरी को बर्खास्त करा के नए कोटवार की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। मांग पुरी नही होने की स्थिति मे समस्त ग्रामीण किसान चक्का जाम धरना प्रदर्शन करने की भी बात कह रहें हैँ

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!