एन•एस•यू•आई• छात्र नेता योगेन्द्र सोनवानी के अनुशंसा से ग्राम पंचायत अमरताल में भवन निर्माण के लिए 10लाख रु. स्वीकृत 

अमरताल। अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह से विकास कार्य के लिए मांग किया गया था।जिसे देखते हुए अकलतरा विधायक ने विधायक निधि से 10लाख रु. स्वीकृत किया है। उपसरपंच श्री टीकाराम डहरिया द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत अमरताल के भाटापारा में शासकीय भवन नहीं है कांजी हाउस के पास शासकीय भूमि में भवन बनाने की मांग की गई। ग्राम पंचायत अमरताल सरपंच श्री मति नरेशिन मिथलेश बघेल, उपसरपंच श्री टीकाराम डहरिया, श्री कुंवर सिंह नारंग,श्री सेवक सिंह डहरिया, श्री तुलाराम डहरिया, श्री बाल्मीकि सोनवानी ने अकलतरा विधायक का आभार व्यक्त किया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!