करोड़ों रुपए का सड़क निर्माण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – केन्द्र व प्रदेश सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री सड़क योजना गांवों-गांवों में डामरीकृत कराई गई है।इसका मुख्य उद्देश्य यह है ग्रामीण क्षेत्रों के आवाजाही राहगीरों को आवागमन करने में सुविधाजनक हो सके। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कच्ची सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कराई गई है और जहां क्षतिग्रस्त एवं जर्जर सड़क बनी हुई है, तो ऐसे कई जगहों पर मरम्मत व नवीन डामरीकृत किया गया है। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य को लेकर शासन -प्रशासन ने लाखों रुपए स्वीकृत दिया गया है। कच्ची सड़क मार्ग को नवीनीकृत डामरीकरण सड़क निर्माण पीएम सड़क निर्माण विभाग द्वारा किया गया है।

निर्माण समिति सभापति जिला पंचायत सदस्य देशबन्धु नायक ने बताया कि, झाखरपारा से बरही गांव तक लगभग 5-6 किलोमीटर तक नवीनीकरण डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य में मिली-भगत से प्रधानमंत्री सड़क विभाग अधिकारी व ठेकेदार के द्वारा डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य को धज्जियां उड़ाई गई है। सड़क में भारी गुणवत्ताहीन मटेरियल डाला गया था इसी वजह से जैसे ही बरसात शुरू हुआ तो खूब जगहों पर उबड़-खाबड़ गढ्ढा बन गया है। झाखरपारा से बरही गांव तक 5-6 किलोमीटर पीएम सड़क निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण सड़क निर्माण का कुछ साल नहीं हुआ है ,और उसी दौरान पहली बारिश में सड़क बीचोंबीच में कई जगहों पर उखड़ना शुरू हो गया है,व जगह – जगह पर फिर से गढ़े हो गए है। इन गढ़ों के बजह से वाहनें आपस में टकराने से सड़क बीच बड़ी- बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है।

सड़क में आवाजाही राहगीरों ने बताया कि झाखरपारा से बरही गांव तक पीएम सड़क निर्माण कराई गई है बहुत ही घटिया निर्माण किया गया है। इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीरों का आवागमन होता रहता है, नज़दीक से लगा हुआ उड़ीसा राज्य सीमावर्ती इलाकों के लोग बसो , मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से सवार होकर प्रतिदिन गुजरते रहते है। ज्यादा डर भारी वाहने को है चुकी अचानक कभी भी बीच सड़क में गड्ढे में गिर कर कोई बड़ी दुर्घटना को दावत न दे। इसी लिए जल्द ही उबड़-खाबड़ गढ्ढा बन गया है ऐसे जगहों पर मरम्मत तत्काल कराई जाए।

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के तहत डामरीकरण कराई जाने करोड़ों रुपए शासन -प्रशासन के द्वारा स्वीकृत किए गए है ,यह सब शासन -प्रशासन कि आंखों में धूल झोंककर बड़ी रकम कमाई करने के चक्कर में मरम्मत कार्य को गुणवत्ताहीन कार्य करवाया गया है। दरअसल बात यह है कि झाखरपारा से बरही गांव तक लगभग 5-6 किलोमीटर दूरी तक डामरीकरण करवाया गया है, तो पांच साल नहीं हुई है , प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य को और बीच-बीच सड़क पर बड़े- बड़े गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। अचानक बारिश हुई तो डामरीकृत सड़क मार्ग उखड़ गये और बड़े गढ्ढे का आकृति ले लिया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप नहीं

ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता की गई है। प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में ठेकेदार और अधिकारियों ने मोटी रकम कमाई के चक्कर में घटिया ढंग से डामरीकृत सड़क निर्माण कराई गई है , और न ही सड़क पर ठीक ढंग से रोलर मशीन में रोलिंग चलाई गई है। तथा डामरीकृत सड़क की मोटाई काफी कम है। पीएम सड़क निर्माण पूरी तरह से गुणवत्ताहीन कार्य करवाया गया है।

गुणवत्ताहीन सड़क मरम्मत कार्य को लेकर निर्माण समिति सभापति जिला पंचायत देशबन्धु नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कराई गई है, डामरीकृत सड़कों की स्थितियां जगह जगह पर बीच सड़क में उबड़-खाबड़ गढ्ढा बन गया है। जिससे देखते हुए प्रधानमंत्री सड़क की दुर्गति को देखते हुए खुब नाराज़गी जताई है।

उन्होंने और भी यह बताया कि झाखरपारा से बरही गांव तक पीएम सड़क मार्ग अति जर्जरता होने के कारण पथ चालक राहगीरों व अन्य लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कतें हो रही है।

झाखरपारा से बरही गांव तक पीएम सड़क मार्ग को जल्द से मरम्मत किया जाए ताकि आमने-सामने पडो़शियों को सड़क मार्ग से आवागमन करने में बाधा न हो और जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है,इसे ही अच्छी क्वालिटी मटेरियल डलवा कर मरम्मत कार्य किया जाए। जोकि आने वाले भविष्य में डामरीकरण सड़क मार्ग को मरम्मत की बार-बार जरूरत न पड़े। कच्ची सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क डामरीकरण निर्माण किया गया है, और इसे नई सिरे से शुरू हुआ था, लेकिन उच्च क्वालिटी युक्त मटेरियल डाला नहीं गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!