जांजगीर-चांपा में अवैध रेत माफियाओं पर बड़ा प्रहार: 10 घंटे में 87 वाहन जब्त, 4200 घन मीटर रेत का भंडारण पकड़ा गया

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने बड़ी कार्रवाई की। महज 10 घंटे की छापेमारी में अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 87 वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें 77 ट्रैक्टर, 9 हाईवा और 1 जेसीबी शामिल हैं।कार्रवाई के दौरान थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भादा में 4200 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण पाया गया, जिस पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है।

अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिले में 9 टीमें गठित की गई थीं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया। इसके साथ ही जिले की सीमाओं — कोरबा, शक्ति, बलौदाबाजार और बिलासपुर बॉर्डर — पर नाकेबंदी कर कड़ी निगरानी रखी गई।

संयुक्त टीम में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारी शामिल रहे। कार्रवाई को छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71(5) एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(5) के तहत अंजाम दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में हुआ, जिसमें पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीमों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की कठोर कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी ताकि अवैध रेत कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!