महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम: पामगढ़ में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

पामगढ़। भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मुस्कान दीप्ति निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को पामगढ़ में किया गया।

इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश, पुलिस अधीक्षक विजय पांडे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी छोटू जांगड़े की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष दीपक मनहर, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के सदस्य प्रतिनिधि मनोज रात्रे, पार्षद बसंती सुमन, सीमा कुर्रे, संजय खांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से क्षेत्र की बेरोजगार महिलाओं एवं युवतियों को सिलाई का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे स्वावलंबी बन सकें। इस अवसर पर एसपी विजय कुमार पांडे ने संगठन को एक लैपटॉप देने की घोषणा की, वहीं विधायक शेषराज हरबंश द्वारा दो सिलाई मशीनें प्रदान करने की घोषणा की गई।

भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट की यह पहल महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। संगठन का उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में इस तरह के प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएं, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू लता टंडन एवं प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!