सामरी से कुसमी सडक जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का प्रयास रहेगा – ठेकेदार विनोद मल्लिक

चन्द्रदीप यादव /राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर 

कुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत 17 किलोमीटर सडक कुसमी से सामरी तक निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा के माध्यम से डामरीकरण सड़क, पुलिया, तटबंध, एवं नाली का निर्माण कार्य लगभग 28.65 करोड़ की लागत से नवीन एग्रो कंस्ट्रक्शन के माध्यम से कराया जा रहा है, जो कि वर्षों से इस क्षेत्र की सड़क निर्माण संबंधित ग्रामीण जनता की मांग को देखते हुए वर्तमान समय में इस सड़क निर्माण के कार्य में नवीन एग्रो कंस्ट्रक्शन द्वारा काफी तेज गति से डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य करते हुए सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें 09 बड़े पुलिया ,लंबी नाली , तटबंध सहित सड़क डब्लू बी एम एवं डामरीकरण निर्माण कार्य काफी तेज गति से ठिकेदार द्वारा कराया जा रहा है , जिससे उम्मीद है कि कुसमी से सामरी सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है , जिससे दूरस्थ आदिवासी सुदूर अंचल के ग्रामीण जनता सहित बॉक्साइट परिवहन करने वाले ट्रक से लेकर चार पहिया एवं 2 पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालक को काफी राहत मिलेगी ।

नवीन एग्रो कंस्ट्रक्शन ठिकेदार विनोद मल्लिक

सामरी कुसमी निर्माणधीन सड़क के ठेकेदार विनोद मल्लिक से जब हमारे रिपोर्ट ने इस सड़क निर्माण कराने के सम्बन्ध में बात कि तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरा ऐसा प्रयास है कि जल्द से जल्द इस सड़क निर्माण कार्य को गुडवत्ता के साथ पूर्ण करा दिया जाय , कुछ दिन पहले बिन मौसम वारिश हो जाने के कारण डामरीकरण सड़क निर्माण सहित अन्य प्रकार के निर्माण कार्य करने में मुझे परेशानी हुई है , जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने में बिलंब हो रही है , अगर मौसम साथ दिया तो मेरा ऐसा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द इस सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कर दूं , इस सड़क निर्माण कार्य में पुलिया , नाली, तथा तटबंध का कार्य लगभग पूर्ण होने के कगार पर है शेष सड़क डब्लू बी एम जे एस बी एवं डामरीकरण निर्माण कार्य को भी जितना जल्द हो सके पूर्ण करने के प्रयास में है ।

समय -समय पर उच्च अधिकारियो ने सामरी कुसमी सड़क निर्माण का निरिक्षण भी करते रहे है।

आपको बता दू कि पूर्व में भी सामरी कुसमी निर्माणधीन सड़क का औचक निरीक्षण सरगुजा रेंज के अधीक्षक अभियंता लहरे नें किये, बताये कि प्रारंभिक तौर पर निरीक्षण किया गया है, अभी तक थिकनेस ठीक पाया गया है, कार्य प्रगति पर है, समय-समय पर आकर कार्य की निरीक्षण की जाएगी, साथ ही बलरामपुर जिले के कलेक्टर एसपी ने भी निर्माणधीन सडक का निरिक्षण किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!