अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोहला जिले में भव्य योग कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब

संवाददाता ईश्वर नौरंगे /राजधानी से जनता तक 

मोहला/मानपुर/आरंग/रायपुर–आज 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरंग विधायक एवं उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ शासन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी,जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,जिला वनमण्डलाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थितजनों के साथ सामूहिक योगाभ्यास कराते हुए गुरु खुशवंत साहेब जी ने योग के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो व्यक्ति को मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत ही नहीं, बल्कि 177 देशों में एक साथ योग दिवस मनाया जा रहा है, जो हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परंपरा की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान गुरु खुशवंत साहेब जी ने जल संरक्षण, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण संवर्धन की शपथ दिलाते हुए उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रतिदिन योग को अपनाएं एवं इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं ताकि वे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें, बल्कि मानसिक रूप से भी संतुलन बनाए रखें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!