करतला बकरा भात खा कर लौट रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक बकरा भात खा कर लौट रहे तभी मौके पर ही 2 की मौत हो गई जब की तीसरे का इलाज के दौरान जान चली गई। हादसा 21 जून की शाम करीब 4 बजे सकदुकला गांव के पास हुआ। मृतक दादर बस्ती निवासी रामायण सिंह राठिया (43), सादराम राठिया (48) और सुख सिंह राठिया (40) आपस में रिश्तेदार थे और रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। तीनों कोटमेर गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां बकरा-भात खाने गए थे। वापसी के दौरान सामने अचानक आए मवेशी से बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों करीब 10 फीट दूर जा गिरे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक को गंभीर हालत में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के बाद एक साथ अंतिम विदाई हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। दो मृतकों का पोस्टमार्टम करतला में और एक का कोरबा जिला अस्पताल में किया गया। इसके बाद तीनों शवों को दादर गांव लाया गया।जहां एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!