श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. ऐलिसेला एवं अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी स्तर पर छात्र-

श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. ऐलिसेला एवं अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी स्तर पर छात्र- छात्राओं एवं लोगों से मुलाकात कर ऑनलाइन फ्राड, सायबर क्राईम, धोखाधड़ी, महिला एवं बालिका संबंधी अपराध, नशा मुक्ति ,यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी से अवगत कराकर जागरूक करने निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम सरोना के लगभग 250 छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन फ्राड, सायबर काईम, धोखाधड़ी, महिला एवं बालिका संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति एप्स, यातायात संबंधी जानकारी एवं नशा के दुष्प्रभाव को उदाहरण सहित बताकर नशा मुक्ति के संबंध में समझाया गया। फेसबुक, व्हास्टसअप, इस्टाग्राम मैसेंजर जैसे एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने एवं हैक होने से बचाने के उपाय बताया गया। बच्चों को हमेशा अनुशासन में रहकर नियमों को पालन कर समाज एवं देश के लिये अच्छे नागरिक बनने बताया गया। कार्यक्रम में शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम सरोना की प्राचार्य अनिता दास, शिक्षक खेमनारायण एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम को उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार वर्मा एवं उनके स्टॉफ के द्वारा सफलता पूर्वक संचालन किया गया।

Juned Parekh
Author: Juned Parekh

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!