आमाघाट कादा में शाला प्रवेश उत्सव संपन्न — नवप्रवेशी बच्चों का हुआ उत्साहपूर्वक स्वागत

 

गंडई । प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला आमाघाट कादा में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार तथा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति ललित चोपड़ा उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि नेहरू लाल जंघेल, ग्राम धोधा के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र पटेल, उपसरपंच अनीता पटेल, ग्रामवासी तथा स्कूल के शिक्षकगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को गणवेश वितरित कर विद्यालय में उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि खम्मन ताम्रकार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। वे एक कोरे कागज की तरह होते हैं, जिन पर गुरुजन और पालक जो लिखना चाहें, वह लिखा जा सकता है। उन्होंने सभी पालकों से अपील की कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करें।

जिला पंचायत सभापति ललित चोपड़ा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें नशा और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए तथा लक्ष्य बनाकर अध्ययन और कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!