तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने घर की दीवार तोड़ी, महिला और बच्चे बाल-बाल बचे 

 

गंडई। लिमो गांव में मंगलवार शाम लगभग 7:40 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तालाब के पास स्थित एक घर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुस गई, जिससे घर की दीवार टूट गई। उस समय घर के अंदर खाट पर सो रहे एक बच्चा और एक महिला बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक और उसका साथी नशे की हालत में थे। वाहन चालक की पहचान चोर भट्टी निवासी के रूप में की जा रही है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि वाहन की दिशा थोड़ी भी बदल जाती तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए और गांव में ऐसे तेज रफ्तार व नशे में वाहन चलाने वालों पर निगरानी रखी जाए।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!