डूमरबाहाल से केंदूवन कच्ची मिट्टी सड़क कीचड़ चिकला फिनफिनाई आवाजाही राहगीरों के सांसें फूलने लगा

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल (गरियाबंद)

देवभोग -गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र अंतर्गत डूमरबाहाल से कोदोभाठा बुधवार बाजार सीमा तक कच्ची सड़क लगभग 5 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क डामरीकृत सड़क निर्माण किये जाने पर ग्रामीणों को आवागमन करने में सहुलियत मिलने लगेगी , वहीं आम नागरिकों को अन्य सामग्रियां व शनिवार, बुधवार बाजार में साग सब्जियां खरीदने के लिए आवाजाही करने में आसानी होगी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कराई जाने क्षेत्रीय ग्रामवासियों ने मण्डल से लेकर विधायक, मंत्रियों तक इसकी जानकारी अखबारों व लिखित माध्यम से बताई जा चुकी है। इस मार्ग से उड़िसा और छतीसगढ़ राज्य के हजारों राहगीरों का आवागमन प्रतिदिन आवाजाही चलती रहती है।यह मार्ग मुख्य सड़क मार्ग की तरह बन चुकी है, मुख्य सड़क से लोग कम गुजरते हैं बल्कि इन सड़क मार्ग से प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। अभी फिलहाल एक जुलाई से शुरू हो रही है तो स्कूली छात्र छात्राएं स्कूल प्रति दिन आना जाना इस सड़क मार्ग से गुजरते हुए झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ाई-लिखाई करने के लिए आएंगे और उसी दरम्यान कच्ची मिट्टी कीचड़ से लथपथ हो कर स्कूल आएंगे। आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को राजधानी से जनता तक अखबार में प्रमुखता से बदहाल सड़क मार्ग को लगातार शासन-प्रशासन को अवगत कराई जाने बार बार प्रकाशित किया गया था। अभी और फिर से एक बार पुनः प्रकाशित किया जा रहा है। जल्द से जल्द शासन-प्रशासन दुर्दशा सड़क मार्ग को ठीक ढंग से वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए। ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले स्कूली बच्चों व आम राहगीरों को आवागमन करने में मदद मिल सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!