बालको नगर में पेड़ की डाली गिरने से आवागमन हुआ बाधित

राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा में गुरुवार को सुबह से ही मौसम ने करवट ली और आसमान में काले बादल छाने के साथ ही रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस अचानक हुए मौसम परिवर्तन ने आम जनजीवन को प्रभावित किया और शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई।

शाम के समय हुई तेज बारिश के दौरान बालको नगर क्षेत्र में एक विशाल पेड़ की डाल टूटकर सड़क पर गिर गई। इस घटना के कारण आवागमन बाधित हो गया।संबंधित टीम मौके पर पहुंची और सड़क से पेड़ की डाली हटाने का कार्य शुरू किया गया।

घटना स्थल बस स्टैंड के समीप का है, जहां कुछ दुकानें संचालित होती हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी दुकान को नुकसान नहीं पहुंचा अन्यथा कोई दुर्घटना घटित हो सकती थी।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!