SBI बैंक में सेंधमारी का प्रयास नाकाम: जांजगीर पुलिस ने कोरबा से आरोपी और नाबालिग साथी को किया गिरफ्तार

जांजगीर। नैला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा में रात्रि के समय शटर का ताला तोड़कर सेंधमारी का प्रयास करने वाले एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को जांजगीर की सायबर टीम ने कोरबा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सायबर टीम की सतर्कता से यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। घटना 13 जून 2025 की रात की है, जब बैंक प्रबंधक द्वारा कार्यालय बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात आरोपियों ने बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया। दो दिन के अवकाश के बाद 16 जून को जब प्रबंधक बैंक पहुँचे तो पाया कि बैंक के नीचे व ऊपर के शटर के ताले टूटे हुए हैं और कुछ सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। हालांकि कोई रकम चोरी नहीं हुई थी, पर स्पष्ट रूप से यह चोरी का प्रयास था। इस मामले में थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 553/2025 धारा 33(4), 305(ए), 62, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में CSP जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में सायबर टीम द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया। तकनीकी जानकारी के आधार पर दो अज्ञात आरोपियों की पहचान की गई।

इसके बाद सायबर टीम ने कोरबा में घेराबंदी कर मुख्य आरोपी विजय यादव पिता शिवराज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी धनवार पारा, कोरबा को उसके नाबालिग साथी सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ मोटरसाइकिल से चोरी करने की नीयत से जांजगीर आया था, बैंक के शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन नकदी न मिलने पर खाली हाथ लौट गया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं नाबालिग को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), सउनि विवेक सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, आरक्षक सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, तथा आर ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!