गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 55 किलो गांजा के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी भी शामिल

गरियाबंद-:गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजिम पुलिस व साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में 55 किलो 205 ग्राम गांजा के साथ पांच तस्कर पकड़े गए, जिनमें दो विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 70 हजार रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई है।

मुखबिर की सूचना पर दबिश, ईको वाहन से बरामद हुआ गांजा

थाना राजिम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ईको वाहन क्रमांक CG 04 NH 5595 में पांच व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर कौंदकेरा मार्ग की ओर बढ़ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने पर्थरा-राजिम रोड में नाकाबंदी की। संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी लेने पर डिक्की से प्लास्टिक में पैक 54 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 55 किलो 205 ग्राम निकला।

गिरफ्तार आरोपी

1. ओमप्रकाश बंजारे, उम्र 30 वर्ष, निवासी चीचा सेक्टर 07, सतनामीपारा, नया रायपुर, जिला रायपुर

2. पंकज डहरिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी चीचा सेक्टर 07, सतनामीपारा, नया रायपुर, जिला रायपुर

3. इसराईल खान, उम्र 18 वर्ष, निवासी उपरपारा, वार्ड क्रमांक 10, अभनपुर, जिला रायपुर

4. दो विधि से संघर्षरत बालक (नाम गोपनीय)

जप्त सामग्री

गांजा – 55 किलो 205 ग्राम (अनुमानित मूल्य: ₹5,50,000)

ईको वाहन – वाहन क्रमांक CG 04 NH 5595 (अनुमानित मूल्य: ₹5,00,000)

मोबाइल फोन – 04 नग (अनुमानित मूल्य: ₹20,000)

कुल जुमला जब्ती – ₹10,70,000

कानूनी कार्यवाही

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विशेष योगदान

इस कार्रवाई में थाना राजिम पुलिस एवं साइबर टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!