75 लाख का स्वास्थ्य केंद्र डेढ़ साल में ही हुआ जर्जर, CGMSC की निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल

पिपरछेड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना भ्रष्टाचार की मिसाल, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

गरियाबंद-:स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। गरियाबंद जिले के पिपरछेड़ी ग्राम पंचायत में आदिवासी बहुल क्षेत्र के लिए बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत महज डेढ़ साल में ही बदहाल हो गई है। 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह भवन अब जर्जर होने लगा है — दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा है, जगह-जगह दरारें उभर आई हैं, और भवन की छत से सीलन टपकने लगी है।

भ्रष्टाचार की बू, ग्रामीणों का आक्रोश
स्थानीय ग्रामीणों ने सीधे तौर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं हुईं और जानबूझकर घटिया सामग्रियों का उपयोग किया गया।

ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बावजूद भवन टिक नहीं पाया। यह सरकारी पैसों की बर्बादी और हम जैसे ग्रामीणों की जान के साथ खिलवाड़ है।”

निगरानी भी शक के घेरे में
इस मामले ने CGMSC की निर्माण प्रक्रिया और सरकारी निगरानी प्रणाली की भी पोल खोल दी है। सवाल यह है कि जब निर्माण कार्य के दौरान निरीक्षण की व्यवस्था होती है, तो फिर इतनी गंभीर खामियां कैसे रह गईं?
CGMSC के साइट इंजीनियर मुकेश साहू ने निरीक्षण करने की पुष्टि की है, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा स्पष्ट जवाब या कार्रवाई की घोषणा नहीं की गई है।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर सीधा असर
इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण क्षेत्रीय लोगों के लिए एक बड़ी उम्मीद था — गर्भवती महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक, सभी के इलाज का एकमात्र सहारा। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सामने आई सच्चाई ने सरकारी स्वास्थ्य ढांचे की नींव को ही हिला कर रख दिया है।

ग्रामीणों की मांग – जांच हो और दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और भवन की मरम्मत तत्काल करवाई जाए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!