बैटरी चोरी करने वाला एक युवक अपने नाबालिग साथी के साथ तिल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 और आरोपी के अन्य साथी फरार है,

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- थाना से मिली जानकारी के अनुसार वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 25 बी 0125 सहित 02 नग बैटरी हुआ जप्त किया गया आरोपी का नाम साहिल वानी पिता रविषंकर वानी उम्र 19 साल साकिन रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ0ग0 एक नाबालिग बालक प्रार्थी मयंक यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिलाडी में ग्राम केसदा जाने के मार्ग पर यदु ट्रेडर्स के नाम से आफिस बना हुआ जिसके अंदर बैटरी एवं अन्य सामान रखा हुआ था। बुधवार को रात्रि करीब 09ः00 बजे आफिस बन्द कर अपने घर चला गया। गुरुवार को सुबह करीब 09ः00 बजे आॅफिस आया और देखा तो बाउंड्री वाल में सीढिया लगा हुआ था, तब प्रार्थी आफिस को चेक किया तो जेसीबी वाहन का 01 नग बैटरी डायनेक्स कंपनी का पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 10000 रू,का नही था, अज्ञात आरोपी चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम *पतासाजी के दौरान सासाहोली अंडरब्रिज के नीचे वाहन पिकअप क्रमांक सीजी 25 बी 0125 का चालक पुलिस गाडी को देखकर घबराकर गाडी को रोक कर भागने लगा जिसमें अन्य लोग मौके से फरार हो गये, साहिल वानी और उसका नाबालिग साथी मिला जिनके पिकअप वाहन में 02 नग बैटरी मिला जिनसे पूछताछ करने पर 01 नग डायनेक्स कंपनी का बैटरी प्रार्थी के ट्रेडर्स दुकान से तथा एक नग बैटरी ओटगन के पास खडी एक ट्रक से अपने भागे हुये साथियो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किये है आरोपी एवं बालक को गिर0 कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है तथा अन्य फरार आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!