चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश: ओम ज्वेलरी दुकान से चैन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद 

गरियाबंद-:ओम ज्वेलरी दुकान, राजिम से सोने की चैन चोरी करने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। यह कार्रवाई थाना राजिम एवं साइबर टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

 

दिनांक 21.06.2025 को राजिम निवासी प्रभात सोनी ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात युवक उसकी दुकान में सोने की चैन दिखाने के बहाने आया और 4.250 ग्राम सोने की चैन जिसकी कीमत लगभग ₹41,000 थी, चोरी कर फरार हो गया। शिकायत पर थाना राजिम में अपराध क्रमांक 329(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राजिम और साइबर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेहियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी हितेश ओग्रे (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम खपरीडिह, थाना सराईपाली, जिला महासमुंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था और कर्ज के दबाव में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी ने 19 जून को अभनपुर हॉस्पिटल से एक हीरो होण्डा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-07-BQ-0508) चोरी कर चरामा, नगरी होते हुए गरियाबंद पहुंचा था, जहां उसने कई ज्वेलरी दुकानों की रेकी की। अंततः वह राजिम पहुंचा और ओम ज्वेलरी दुकान से चैन चोरी कर भाग निकला।

 

पुलिस ने आरोपी से चोरी की चैन, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। प्रकरण में धारा 331(3) बीएनएस की भी वृद्धि की गई है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण –

 

नाम: हितेश ओग्रे

 

पिता: कुमरमणी ओग्रे

 

जाति: सतनामी

 

उम्र: 19 वर्ष

 

निवासी: ग्राम खपरीडिह, थाना सराईपाली, जिला महासमुंद

 

 

जप्त सामग्री –

 

4.250 ग्राम सोने की चैन (कीमत ₹41,000)

 

चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो होंडा स्प्लेंडर, कीमत ₹25,000)

 

मोबाइल फोन (कीमत ₹10,000)

कुल कीमत: ₹76,000

 

 

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना राजिम व साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!