कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन अलग-अलग मामलों में 3 आरोपी गिरफ्तार, 14.390 बल्क लीटर अवैध शराब और बुलेट मोटरसायकल जब्त

राजधानी से जनता तक/ जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल मार्तगदर्थाशन एवं उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकरके पर्यवेक्षण में थाना कवर्धा में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दिनांक 29 एवं 30 जून को तीन अलग-अलग स्थानों से अवैध देशी शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अपराध क्रमांक – 280/2025

आरोपी –

1. पंकज सोनी पिता प्रमोद सोनी, उम्र 22 वर्ष, निवासी पुराना कचहरी पारा, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम

2. अर्पित श्रीवास्तव पिता विमल श्रीवास्तव, उम्र 22 वर्ष, निवासी शीतला मंदिर लाइन, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम

इन दोनों आरोपियों से कुल 31 पौवा देशी प्लेन मदिरा (कुल मात्रा 5.580 बल्क लीटर) तथा एक नीले रंग की बुलेट मोटरसायकल (क्रमांक CG 11-AS-0559) जब्त की गई। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत – ₹92,480/-

अपराध क्रमांक – 282/2025

आरोपी –

मनोज बंजारे पिता मेलाराम बंजारे, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 01, रामनगर, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम

इसके पास से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा (कुल मात्रा 5.750 बल्क लीटर) जब्त की गई। अनुमानित कीमत – ₹2,560/-

अपराध क्रमांक – 283/2025

आरोपी –

संतानु टंडन पिता रेशम टंडन, उम्र 37 वर्ष, निवासी झलका, थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम

इसके कब्जे से 16 पौवा रोमियो देशी प्लेन मदिरा और 16 पौवा शोले मसाला मदिरा (कुल 5.760 बल्क लीटर) एवं नगद ₹360/- जब्त किए गए। कुल कीमत – ₹3,240/-

तीनों मामलों में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और उनके नेटवर्क की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

जिला कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि अब जिले में अवैध शराब या नशे के किसी भी कारोबार के लिए कोई जगह नहीं है। कबीरधाम पुलिस पूरी सतर्कता, निगरानी और कड़े रवैये के साथ ऐसे अवैध धंधों पर लगातार शिकंजा कस रही है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। यह स्पष्ट रूप से चेतावनी है— जिले में नशे का अवैध व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं। हर ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि यदि आपके आसपास कहीं भी अवैध शराब या नशे का कारोबार होता दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!