“जहाँ गाँव, तहाँ थाना” अभियान शुरू – सक्ती पुलिस ने बढ़ाया जनसंपर्क का दायरा

सक्ती: ज़िले की पुलिस ने “विश्वास यात्रा – जहाँ गाँव, तहाँ थाना” नामक एक विशेष जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को सुदृढ़ करना एवं संवाद की प्रक्रिया को सशक्त बनाना है, अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों को सप्ताह के सात दिनों में बाँटा गया है, जिससे पुलिस टीम हर गाँव का कम से कम सप्ताह में एक बार भ्रमण कर सके। इस दौरान पुलिस टीम ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं व सुझावों को जानने का प्रयास करेगी। प्रत्येक दिन एक लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है जो अपनी टीम के साथ संबंधित ग्राम में जाकर विश्वास यात्रा के तहत संवाद करेगा। इस अभियान की निगरानी कंट्रोल रूम द्वारा की जाएगी और प्रतिदिन की गतिविधियों को दैनिक स्थिति रिपोर्ट (DSR) में दर्ज किया जाएगा । इस अभियान का व्यापक प्रचार थानों व पंचायत भवनों में फ्लेक्स बैनर के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणजन जागरूक हों और अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले सकें, सक्ती पुलिस ने इस पहल के माध्यम से संवेदनशील, उत्तरदायी एवं जनकेंद्रित पुलिसिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!