राजधानी से जनता तक/ जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

कवर्धा, 4 जुलाई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में जिला संघ कबीरधाम की बैठक शुक्रवार को विश्राम भवन, कवर्धा में आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी ने की, जबकि जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, उपाध्यक्ष मधु तिवारी, उपाध्यक्ष अमीषा चंद्रवंशी, पदेन जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, जिला आयुक्त गाइड सुमन धुर्वे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता ने किया।
जिला संघ की इस बैठक में स्थानीय संघ के गठन, 07 जुलाई को प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारी, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स एवं गाइड्स का सम्मान समारोह, तृतीय सोपान एवं राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा के पूर्वाभ्यास शिविर, जिला वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, जिला स्तरीय विभिन्न समितियों का गठन, स्थायी सदस्यों के संबंध में चर्चा और आय-व्यय सहित अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी ने आगामी सत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सहसचिव ईशाक मोहम्मद खान, जिला संगठन आयुक्त गाइड भगवती हठीले, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड संजू मिश्रा, रोवर लीडर विजय कुमार साहू, राज्य युवा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ठाकुर, स्काउट मास्टर प्रियप्रकाश साहू, गाइड कैप्टिन नंदनी ठाकुर, रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवंशी, गाइड कैप्टिन पुष्पांजलि तिवारी समेत कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है