9 नवम्बर को रामाराम से सुकमा तक पदयात्रा निकलेगी

प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और आमजनों को आमंत्रित किया।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा/ भारत के लौह पुरुष एवं महान राष्ट्र निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय पदयात्रा (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में सुकमा जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया जा रहा है।

यह पदयात्रा 09 नवम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 9:00 बजे से रामाराम (देवगुड़ी) से प्रारंभ होकर सुकमा बस स्टैंड तक निकाली जाएगी। यात्रा मार्ग में रामाराम देवगुड़ी, रामाराम मंदिर, बोरगुड़ा, मुयारास और गोंगला जैसे प्रमुख स्थान शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है। इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों तथा आम नागरिकों को यात्रा में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है