राजधानी से जनता तक कोरबा। डीएसपी मुख्यालय में पदस्थ वाहन चालक सुरेंद्र लहरे का रविवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे मूल रूप से सक्ति बाराद्वार निवासी थे और इन दिनों बालको में पत्नी व 6 माह के बच्चे के साथ रह रहे थे।

सुबह करीब 5 बजे अचानक उन्हें हिचकी आने लगी और सीने में तेज दर्द हुआ। परिजनों ने तुरंत डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।आरक्षक लहरे के निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग, परिजनों और परिचितों में शोक की लहर छा गई है।
दो दिन पूर्व पुलिस परिवार के तीन बच्चों की हुई थी मृत्यु
पुलिस परिवार के तीन बच्चों की तलाब में डूबने से मृत्यु हुई थी, जिसके बाद पुलिस परिवार समेत समूचा जिला शोक संतृप्त है। कैबिनेट मंत्री ने भी पुलिस लाइन पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ढांढस बंधाया था।
कैंसर से निरीक्षक मंजूषा पांडेय का हुआ दुःखद निधन
निरीक्षक मंजूषा पांडेय लंबे समय से कैंसर से जिंदगी की लड़ाई लड़ रही थी, शनिवार को उनके निधन के समाचार से शोक व्याप्त है, निरीक्षक मंजूषा पांडेय के पति मृत्युंजय पांडेय कोरबा जिले में हरिदबाजार थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं। स्वर्गीय मंजूषा पांडेय ने कोरबा जिले पदस्थ रहकर कई उल्लेखनीय कार्य किए थे।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com