बिलासपुर:- ग्राम पंचायत चोर भट्टी खुर्द के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। बीती रात हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनबोध यादव बुधवार रात लगभग 8 बजे अपनी स्कूटी लेकर घर से घूमने के लिए निकले थे। देर रात तक घर वापस न आने पर गुरुवार सुबह परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

खोजबीन के दौरान, परिजनों को गांव के पास मुर्गा फार्म हाउस के पास जहाँ अक्सर लोग शराब पीने के लिए इकट्ठा होते हैं, मनबोध यादव खून से लथपथ अवस्था में मिले। पास जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर घातक वार किया था, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
Author: Ravindra Tandan
Post Views: 360



