अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह में न्यायधीश काछी ने दिलाया शपथ कैलाश गुप्ता बने अध्यक्ष

राजधानी से जनता । घरघोड़ा । तहसील अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अच्छी लाल काछी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार कोसले रायगढ़ छमेश्वर पटेल अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम रायगढ़ श्रीमती चंद्रकला साहू मजिस्ट्रेट लालजीत राठिया विधायक छत्तीसगढ़ सुरेंद्र चौधरी अध्यक्ष नगर पंचायत एवं रायगढ़ जिला के अधिवक्ताओं के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम मां भारती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ से अधिवक्ताओं ने स्वागत किया गया। अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया ।उन्होंने शपथ ग्रहण के माध्यम से अधिवक्ताओं के एकता के संबंध में बताया।तत्पश्चात अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सचिन फड़िंद्र पडा पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पडा पूर्व अध्यक्ष संख देव मिश्रा ने सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक कुमार कोसले रायगढ़ उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष छ्मेश्वर लाल पटेल ने अधिवक्ताओं को संबोधित किया । मुख्य अतिथि अच्छेलाल काछी ने अधिवक्ताओं को नई नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी और भविष्य में बार और बेंच का संबंध बेहतर हो तथा सभी मिलजुल कर काम कर पक्षकारों का हित में काम करने की प्रेरणादायक उद्बोधन दिए।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता उपाध्यक्ष मुकेश साहू माधुरी मिश्रा सचिव फड़िंद्र पंडा सह सचिव सत्यजीत शर्मा सदस्य अनिल बेहरा महेंद्र हलवाई सुरेंद्र दीवान रथ रामकर्श श्रीमती ममता एवं सभी नव नियुक्त सदस्यों का शपथ ग्रहण मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला में सत्र न्यायाधीश अच्छे लाल काशी ने शपथ कराई।अधिवक्ता संघ घरघोड़ा ने कार्यक्रम में संघ पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पंडा पूर्व अध्यक्ष संखदेव मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अशोक पटनायक को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित विधायक लालजीत राठिया ने अधिवक्ता संघ को कुर्सी एवं अलमारी हेतु पांच लाख की राशि देने की घोषणा किया । नगर पंचायत के पार्षद नीरज शर्मा ने अपने स्वर्गीय हरिद्वार शर्मा के स्मृति में 25 नग कुर्सी और अलमारी अधिवक्ताओं को भेंट करने की घोषणा की है ।कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विद्या शंकर बहिदार और राजेश ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक अधिवक्ता संघ के परिवार सहित सदस्य और पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज