राजधानी से जनता तक/ गरियाबंद

गरियाबंद -गरियाबंद जिले में उड़िसा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने के चक्कर एक बार फिर अवैध धान का बड़ा खेप पकड़ाया। प्रशासन की टीम ने उरमाल में लगभग 550 पैकेट धान जब्त किया। मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,एसडीएम तुलसीदास मरकाम के नेतृत्व में अमलीपदर तहसीलदार व देवभोग तहसीलदार राजस्व व मंडी निरिक्षक की संयुक्त टीम ने ग्राम उरमाल में निरीक्षण किया।
इस दौरान पता चला कि परमेश्वर जैन (मालू) के घर में काफी मात्रा में धान का अवैध भंडारण किया गया था। जिसके बाद टीम ने जब यहां जांच किया, तो उसके घर में लगभग 550 बोरी धान अवैध रूप से मिला। जिसके बारे में दस्तावेज मांगे गए, तो परमेश्वर द्वारा कागजात पेश नहीं कर सका। ऐसे में संयुक्त जांच टीम ने तत्काल 550 बोरी धान को जब्त करते हुए मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
राजनितिक रसूख बन रहा था कार्रवाई पर रोड़ा
परमेश्वर जैन जनपद सदस्य होने का धौंस दिखाकर आधी रात प्रशासनिक अधिकारियों व टीम से कार्यवाही को लेकर बहस करता रहा और झुठे केस में फंसाने का बार बार धमकी देता रहा लेकिन प्रशासनिक टीम रात भर डटी रही और सुबह कार्यवाही को अंजाम दिया।
प्रशासन के लगातार कार्यवाही से अवैध धान पर फूलस्टाप की स्थिति
एसडीएम तहसीलदार पुलिस व मंडी निरीक्षक की लगातार गस्त और कार्यवाही अवैध धान का आवक लगभग बंद होने के कगार पर है और यह गस्त लगातार धान खरीदी समयावधि तक चलते रहेगी।
एसडीएम- सूचना मिलने पर जांच किया गया, जिसमें लगभग 550 पैकेट धान अवैध पाया गया है, जिसे जब्त कर कार्यवाही कि गई है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




