अभाविप ने शैक्षणिक संस्थाओं मे विद्यमान समस्याओ को लेकर मैनपुर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

राजधानी से जनता तक

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

मैनपुर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहरापदर द्वारा क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं मे भवन एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें अभाविप गरियाबंद के जिला संयोजक रंजन यादव ने एसडीएम को अवगत कराते हुए बताया कि गोहरापदर के हायर सेकेंडरी स्कूल का जो मूल भवन है जो पिछले 3 वर्षों से निर्माणाधीन है परन्तु अब निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है,पिछले एक वर्षों से निर्माण कार्य पूर्णतः बंद पड़ा है। जिससे आस पास के गांव से पढ़ने स्कुल आने वाले 600 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वही उरमाल के हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन जर्जर हो गया है,जो अब तक बना नहीं है।
अमलीपदर तहसील में पिछले 5 वर्षों से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य अभी तक पुरा नहीं हो पाया है,जिससे प्रतिदिन हज़ारो की संख्या आने जाने वाले छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों आवागमन की काफ़ी समस्याएं होती है।बरसात के दिनों में विशेष कर छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को अपनी जान हथेली पर रखकर रपटा को पार करना पड़ता हैं। वर्ष 2018 से संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर को 6 साल पुरा होने के बाद भी अब तक मुल भवन नहीं मिल पाया है।जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले 1200 से अधिक विद्यार्थी अपने मुलभुत सुविधा जैसे पुस्तकालय,प्रयोगशाला व खेल के मैदान,कॉमन क्लास रूम जैसी अन्य सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। शासकीय नवीन महाविद्यालय मैनपुर भाठीगढ़ के महाविद्यालय तक जाने हेतु पक्की सड़क का किया जाए।इस प्रकार जिला संयोजक रंजन यादव ने बिन्दुवार समस्याओं को एसडीएम के समकक्ष रखा।
नगर मंत्री लिकेश नागेश ने बताया कि अभाविप सदैव से छात्र छात्राएं व समाज के हित में कार्य करने वाला छात्र संगठन है। पुर्व में भी हमने एक माह पहले सारी समस्याओं को लेकर अमलीपदर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा पर कोई कार्यवाही ज़मीन स्तर पर देखने को नहीं मिला।आने वाले एक हफ़्ते में इन समस्याओं में कोई कार्यवाही नहीं होने पर अभाविप प्रदर्शन कर सड़क की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।
इस दौरान मुख्य रूप से मैनपुर के नगर मंत्री बिमल नेगी गोहरापदर के पुर्व नगर मंत्री क्षितिजनारायण,महाविद्यालय प्रमुख गुलशन साहु,जनजाति कार्य प्रमुख लोकेश नेगी,सोशल मीडिया प्रमुख लितेश,चंदन यादव,रूपम दास,आनंद नेताम,बरम लाल सोरी मौजुद रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज