अमाली में खुलने वाली कोलवाशरी की 22  को होगी जन सुनवाई, ग्रामीणों नें कहा,नही खुलने देंगे कोलवाशरी

बिलासपुर:-कोटा के ग्राम पंचायत अमाली में एक नई कोल वाशरी खुलनें जा रही है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा सर्व संबंधित को सूचना का प्रकाशन किया गया है l इस जन सुनवाई में मेसर्स विराज अर्थ फ्यूजन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा ग्राम अमाली में लगाए जा रहे भारी माध्यम चक्रवात प्रौद्योगिकी पर आधारित ग्रीनफील्ड वेट टाइप कोल वाशरी परियोजना – 2.6 एमटीपीए कुल क्षेत्रफल 9.71 हेक्टेयर के पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए लोक जन सुनवाई 22 दिसंबर की सुबह 11 बजे शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में रखी गई है l

उक्त प्रस्तावित परियोजना के संबंध में आपत्ति सुझाव टीका टिप्पणी इस सूचना के जारी होने के 30 दिनों के अंदर क्षेत्रीय कर्यालय छ.ग पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर में किया जा सकता है l ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना ग्राम सभा के पंचो के बिना जानकारी के ही फर्जी तरीके से पंचायत ने कोलवाशरी प्रबंधन को एनओसी प्रदान कर दी है l

ग्रामीण बोले, कोलवाशरी खुलने से होगी बर्बादी

ग्रामीणों ने बताया कि इसका पूरजोर विरोध किया जायेगा।कोलवाशरी को नही खोलनें देंगे।ग्रामीणों ने यह भी। कहा कि होने वाली जन सुनवाई में कोल वाशरी खुलने का  जमकर विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों का  कहना है कि पहले से ही गतवा फाटक के पास मौजूद कोयला डंप और रेक लगने के कारण उनके गांवों में धूल और प्रदूषण बढ़ गया है। जिससे फसल और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढने लगी है।

बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई

ग्रामीणों ने बताया है कि मौजूदा कोल वाशरी से भारी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे फसलें खराब हो रही हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है l ग्रामीण इस नए खुलने वाली कोल वाशरी को अपने गांवों के लिए काल बता रहे हैं और कहा कि हम इसका कड़ा विरोध करेंगे l

वर्जन-धर्मेन्द्र देवांगन,जनपद सदस्य कोटा

बिना ग्राम सभा अनुमोदन के कोलवाशरी के लिए फर्जी एनओसी दिया गया है जिसका रिकार्ड भी हमारे पास है किसी भी स्थिति में खुलने नही दिया जाएगा जनमानस के लिए यह घातक है और जन सुनवाई अमाली में होनी थी जिसे कोटा कालेज में रखा गया है l

वर्जन-छोटू जयसवाल स्थानीय निवासी

कोलवाशरी का हम पूरजोर विरोध करते है लोगों को दमा खांसी और बिमारी झेलनी पडेगी। साथ ही फसल चौपट होगी,कोलवाशरी खुलनें नही दिया जाएगा जन सुनवाई में विरोध होगा l

वर्जन-राजू यादव स्थायी निवासी
अगर यहां कोलवाशरी खुलता है तो इसके डश्ट और राखड से लोग हमेशा परेशान रहेंगे ग्रामीणों का जीवन बरबाद हो जाएगा इसलिए यहां नही खुलना चाहिए l

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज