अमेरिकी टैरिफ से भारत को मिला सुनहरा अवसर : प्रकाश रोहरा

भारत के लिए वैश्विक व्यापार के नए रास्ते खोलने का काम करेगा

गरियाबंद। अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के फैसले को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स जिला इकाई गरियाबंद ने बड़ा बयान जारी किया है। संगठन का कहना है कि यह कदम अमेरिका के हितों को कमजोर करेगा, जबकि भारत के लिए वैश्विक व्यापार के नए रास्ते खोलने का काम करेगा। गरियाबंद कैट इकाई जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने कहा कि भारत का व्यापार केवल अमेरिका तक सीमित नहीं है। यूके, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, आसियान देश, लैटिन अमेरिका और यूएई जैसे देशों में भारत के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा, भारतीय व्यापारी कभी चुनौतियों से पीछे नहीं हटते। हर परिस्थिति में अवसर खोज निकालना हमारी ताकत है। उन्होंने कहा कि सिंधु घाटी सभ्यता से ही भारत वैश्विक वाणिज्य का केंद्र रहा है। कोई भी अवरोध भारतीय व्यापारियों की प्रगति को थाम नहीं सकता। यह संकट नहीं, बल्कि क्षितिज को फैलाने का अवसर है। कैट जिला कोषाध्यक्ष निखिल साहू ने कहा कि अमेरिका का टैरिफ भारत को और मजबूत बनाएगा। अमेरिका का फैसला जहां उनके हितों को कमजोर करेगा, वहीं भारतीय व्यापारियों के लिए विश्व में नए मार्ग खुलेंगे। हमारे उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य है। अब जरूरत है कि हम वैकल्पिक बाजारों पर अधिक ध्यान दें। वहीं, जिला महामंत्री अजय नागदेव ने कहा कि भारतीय व्यापारी हर परिस्थिति को अवसर में बदलने की क्षमता रखते हैं। यह समय मेड इन इंडिया ब्रांड को और मजबूत करने का है। वैश्विक मंच पर भारतीय उत्पादों की साख लगातार बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में भारत व्यापार शक्ति के रूप में और मजबूत स्थिति में होगा। कैट नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भारतीय व्यापार और उद्योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ मजबूती से खड़ा है। अमरीका के फैसले से डरने वाला नहीं है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज