अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजधानी से जनता तक
सारंगढ़। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरायपाली स्थित अर्जुंडा धाम के श्री श्याम मंदिर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। अलसुबह से ही बाबा श्याम के पीतांबरी स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लग गईं। जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने बाबा श्याम द्वारा पूरे वर्ष धारण किए गए पीले वस्त्र को “बाबा का खजाना” मानकर श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। मंदिर को पीले फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था और इत्र वर्षा, भजन-कीर्तन व शंखनाद से संपूर्ण परिसर दिव्यता से सराबोर रहा।
शाम 6 बजे सरायपाली दुर्गा मंदिर से सूरजगढ़ (राजस्थान) से आए निशान यात्री महेंद्र सैनी के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें जन आस्था का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु हाथों में निशान, मुख पर भक्ति और हृदय में आस्था लिए बाबा श्याम के जयघोष करते हुए यात्रा में शामिल हुए।
इस पावन अवसर पर समाजसेवी भरत अग्रवाल अपने परिवार सहित अर्जुंडा धाम पहुंचे और विधि-विधान से बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भरत अग्रवाल सपारिवार ने निशान यात्रा में सहभागिता कर आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया। उनकी उपस्थिति से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत बाबा श्याम को स्नान कराकर चंदन का लेप लगाया गया और भव्य पीतांबरी श्रृंगार कराया गया। महाराज जी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन बाबा श्याम के शीश का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है, जिसका विशेष धार्मिक महत्व है। यह वह पर्व है, जिसके लिए श्रद्धालु पूरे वर्ष प्रतीक्षा करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धा, सेवा और समर्पण से परिपूर्ण यह आयोजन अर्जुंडा धाम को बसंत पंचमी के दिन श्याममय बना गया और भक्तों के मन में अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभूति छोड़ गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




