अवैध रूप से चल रहे कई ईंट भट्ठा: केवल दिखावे मात्र की कार्यवाही

प्रशासन की मौन सहमति, सवालों के घेरे में

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान । खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिला के छुई खदान एवं खैरागढ़ ब्लाक क्षेत्र में प्रतिबंधित लाल ईंट भट्टों का कारोबार लगातार बढ़ते जा रहा है। शासन प्रशासन की अनदेखी के कारण इन ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले बुलंद हैं तथा वे प्रतिबंधित लाल ईंटों का उत्पादन खुलेआम कर रहे हैं। क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खैरी, छिन्दारी, मुरई पुरैना, गभरा, अमलीडीहिकला,मारुटोला, शाखा, सहित अनेकों गांवों मे बिना चिमनी भट्ठा के लगभग अनगिनत अवैध लाल ईटभट्टे संचालित है। छुई खदान तहसील अंतर्गत ग्राम अनेक ऐसे गाँव में अवैध रूप से ईंट भट्ठों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन जानकारी होने के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि छुईखदान क्षेत्र के अनेको गाँव में न केवल ईट भट्टो का अवैध कारोबार होता है बल्कि यहां पर मिट्टी और रेत का भी उत्खनन जोरों से होते आ रहा है। इस मामले में ध्यान नहीं देने का आखिरकार क्या कारण हो सकता है क्या अधिकारियों के आंखों पर रिश्वत का काला पट्टा चढ़ चुका है या अधिकारी सुस्त हैं गर्मी का समय है और पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी होते है नदी-नाले में जलस्तर गिर रहा है, ।

ऐसी स्थिति में ईंट भट्ठा संचालक बोर से पानी लेकर लाखों तादात में ईंट का निर्माण कर अनियमित दामों में बेच रहे हैं, जिसके प्रति विभाग के अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं ईंट भट्ठा मजदूरों का अब तक ठेकेदार के द्वारा कोई पंजीयन नहीं कराया गया है, जबकि मजदूरों का पंजीयन कराना अनिवार्य होता है। ठेकेदार सारे नियम कायदे को ताक पर रखकर मजदूरों से इंट भट्ठा में ईंट का निर्माण करा रहे है। इसके बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रत्येक दो हजार इंटों को दस से बारह हजार रूपये में बेची जा रही है। हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। वह भी बिना जीएसटी बिल के जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। ईंट संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर ईंट का निर्माण करने के लिए शासकीय और निजी जमीन का खनन किया जा रहा है। इससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र में गिर रहा लगातार जल स्तर गर्मी के मौसम में पीने के पानी की बड़ी समस्या होती है। तालाबों और सरकारी नल-जल के बोर का जलस्तर जवाब देने लगे है। ऐसी स्थिति में ईंट भट्टा संचालक बोर और तालाबों से पानी लेकर लाखों की तादात में ईंट का निर्माण कर रहे हैं, जिसके प्रति विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है ठेकेदार सारे नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर मजदूरों से ईंट भट्ठा में ईंट का निर्माण करा रहा है। इस मामले को लेकर पत्रकारों के द्वारा ईट भट्ठा वालों से सवाल पूछा गया तो ईटा भट्ठा वाले पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए बोलते हैं कि हमें किसी अधिकारी कर्मचारी का डर नहीं है तुम लोगों को जहां भी शिकायत करना है कर दो हमें बड़ी मात्रा में राजनीतिक एवं प्रशासनिक सपोर्ट मिला हुआ है  देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद स्थानीय शासन प्रशासन नींद से जगाती है कि वही अपने पुराने ऑडियल रवैया पे जमी रहती है की कोई विशेष कदम उठाती है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज