बीजापुर :- बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक से तारलागुड़ा क्षेत्र से तेलंगाना में हो रहे रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार 7 सदस्यीय जांच कमेटी ने आज क्षेत्र का दौरा किया. JCCJ के संभागीय उपाध्यक्ष विजय झाड़ी के संयोजकतव मे टीम ने आज भद्रकाली रेत खदान और तारलागुड़ा मे नियविरुद्ध संचालित धर्मकाँटा का निरिक्षण किया. टीम ने पाया की मीडिया मे लग रहे आरोप पूरी तरह सत्य हैँ. भाजपा नेताओं के संरक्षण के बिना इतने बड़े पैमाने पर नियमों को ताक पर रखकर अवैध उत्तखनन और अवैध परिवहन संभव ही नहीं है.
जाँच टीम के संयोजक विजय झाड़ी ने आरोप लगाया है की छत्तीसगढ़ से तेलंगाना अवैध परिवहन से सरकार को करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. पिछले कुछ ही दिनों मे मनीष सिंह और तेलंगाना का माफिया प्रभाकर चौधरी ने मिलकर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया है.
जाँच टीम ने अपनी जाँच मे पाया की 50 टन से ज्यादा लोड भरकर तेलंगाना की सैकड़ों गाड़ियों से रेत पार किया जा रहा है. 500 से ज्यादा ओवरलोड ट्रक तेलंगाना पार हो चुके हैँ जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
जेसीसीजे ने मांग की है की अवैध रेत परिवहन और उत्खनन मामले मे भद्रकाली रेत खदान के मालिक मनीष सिंह और तेलंगाना का रेत माफिया और छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व का चोर प्रभाकर चौधरी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार FIR दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई करें.
जाँच दल मे संभागीय उपाध्यक्ष और संयोजक विजय झाडी, जिला उपाध्यक्ष सलमेया आंगनपल्ली, जिला सचिव गुलशन भंडारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम जंगम, सन्नू कुड़ियाम और रोशन झाड़ी शामिल थे.
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




