अवैध शराब बिक्री पर मालखरौदा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना प्रभारी राजेश पटेल के कुशल नेतृत्व में किया गया कार्यवाही…..

सक्ती/ मालखरौदा। मालखरौदा पुलिस के इन दिनों लगातार किए जा रहे अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही को लेकर अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है इस बार मालखरौदा पुलिस द्वारा तीन अलग अलग गांवों से अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थों की बिकी के रोकथाम एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुवर के द्वारा लगातार कार्यवाही हेतु दी जा रही दिशा निर्देशों के परिपालन में दिनाँक 16.09.2024 को तथा दिनाँक 17.09.2024 को तीन अलग अलग जगहों पर जरिये मुखबीर से की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर तथा हमराह स्टाफ एवं गवाहों के शराब रेड कार्यवही करने पर आरोपी 01. महेन्द्र कुमार खुंटे पिता परस राम खुटे उम्र 24 वर्ष साकिन कुरदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) कि घर के पीछे परछी से अलग-अलग बाटल व जरिकेन में भरा कुल 08 लीटर। 02 शकर लाल निराला पिता हीरा राम निराला उम्र 48 वर्ष साकिन नवापारा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के घर के आँगन से 06 लीटर तथा 03. गीता बाई जाटवर पति स्व० बसत कुमार जाटवर उम्र 49 वर्ष साकिन अण्डा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के घर के सामने 06 लीटर हाथ भ‌ट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 2000-/ रूपये को आरोपीयों के कब्जे से अवैध रूप से बिकि हेतु रखने पाये जाने से तीनों आरोपीयों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर दिनोंक 17.09 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरीदा निरीक्षक श्री राजेश पटेल, उ०नि० सी०पी० कवर, सहायक उनि राधेश्याम राठौर, प्र०आर० योगेश्वर बजारे, अश्वनी जायसवाल, आरक्षक प्रमोद सोनंत नान्ही यादव, महेन्द्र कवर, सहदेव यादव, सेत राम पटेल, हरीश चन्द्रा, शत्रुहन साहू, महिला आरक्षक गीतोंजली चन्द्रा व पुष्पा सिदार का विशेष योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज