खैरागढ़। 1 सितंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ ने खैरागढ़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं और नारेबाजी करते हुए अपनी 8 सूत्रीय मांगें रखीं।

संघ की प्रमुख मांगों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में वर्गीकरण, एक समान वेतनमान, पेंशन-ग्रेज्युटी, पदोन्नति के अवसर, मंहगाई भत्ता, डिजिटल प्रक्रियाओं को बंद कर ऑफलाइन कार्य प्रणाली लागू करने, आकस्मिक मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति तथा सेवानिवृत्ति पर आर्थिक सुरक्षा जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
धरना स्थल पर संघ पदाधिकारियों ने कहा कि वर्षों से लगातार सेवा देने के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उचित दर्जा और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
आंदोलन के चलते खैरागढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का उत्साह और एकजुटता देखने लायक रही।
