आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने टॉस कराकर किया शुभारंभ

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा | कूकानार ,सुकमा जिले के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पहली बार आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर केबीएल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कूकानार में किया जा रहा है, जिसने खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह भर दिया है।
इस नवाचारपूर्ण और अनूठे आयोजन की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी रहीं। उन्होंने टॉस कराकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट की सबसे खास और चर्चित बात यह रही कि आयोग सदस्य दीपिका शोरी ने खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेते हुए कूकानार टीम के खिलाड़ियों का चयन किया और स्वयं टीम की “मालकिन” की भूमिका निभाई। उनकी सक्रिय भागीदारी से खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा और आयोजन को एक अलग पहचान मिली।
इस अवसर पर दीपिका शोरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि
ग्रामीण अंचल में इस स्तर का आयोजन अपने आप में मिसाल है। ऐसे प्रयासों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है और खेल संस्कृति को मजबूती मिलती है। आयोजकों की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। भविष्य में इस आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।”
टूर्नामेंट में बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 60 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी, जिसमें ग्रामीण खिलाड़ियों को भी समान अवसर प्रदान किया गया है। इससे आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर बैडमिंटन को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रतियोगिता को भव्य बनाने में जिले के गणमान्य नागरिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सुकमा के प्रतिष्ठित अधिवक्ता कैलाश जैन ने द्वितीय पुरस्कार राशि प्रदान की, वहीं रामराजा मनोज देव ने प्रथम पुरस्कार राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
अंत में आयोग सदस्य दीपिका शोरी ने कहा कि
केबीएल बैडमिंटन टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए उम्मीद, पहचान और आगे बढ़ने का सशक्त मंच बनकर उभरा है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




