राजधानी से जनता तक । अभिषेक सिंह ठाकुर । अंतागढ़ । पिछले दिनों अंतागढ़ आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। परिजनों की शिकायत के बाद जांच में पता चला था कि एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हॉस्टल में ही मृतक की पिटाई की थी।छात्र इससे व्यथित हो कर हास्टल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।अंतागढ़ पुलिस द्वारा इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में ग्राम कलगांव (अंतागढ़) के 6 युवकों को गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपियों में मनीष प्रफुल्ल गावड़े पिता स्व. प्यारेलाल गावड़े, उम्र 26 वर्ष, प्रवीणकृष्ण गावड़े पिता स्व. पारस कुमार गावडे, उम्र 26 वर्ष, मोहन गावड़े पिता बिरझु राम गावड़े, उम्र 20 वर्ष, अशोक गावड़े पिता सुकालू राम गावड़े, उम्र 41 वर्ष, प्रभुलाल गावड़े पिता दुखरू राम गावड़े उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ग्राम कलगांव के साथ आईटीआई हॉस्टल अंतागढ़ पहुंचे थे एवं मृतक खिलेश आरदे के साथ आईटीआई छात्रावास के बाहर डरा-धमका कर मारपीट किया गया था जिससे मृतक आहत्, भयभीत तथा क्षुब्द होकर आत्महत्या कर लिया था। पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जांच में पाया गया कि उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा मृतक को आत्महत्या करने हेतु दुष्प्रेरित किया गया, जिस पर थाना अंतागढ़ में अप.क्र. 62/23 धारा 306,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




