आदर्श आचार संहिता लागू पश्चात ज़िला केसीजी पुलिस की कार्यवाही

आदर्श आचार संहिता लागू पश्चात ज़िला केसीजी पुलिस की कार्यवाही

 

सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी केसीजी पुलिस के गिरफ्त में

 

संवाददाता लक्ष्मी रजक

 

खैरागढ़। खैरागढ़ आरोपी से 2200 हजार नकदी व मोबाइल में लिखा 10000 रूपये का सट्टा पट्टी एवं 01 नग मोबाईल को किया गया जप्त

विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू पश्चात अभियान के तहत थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा टीम गठित कर नया बस स्टैण्ड खैरागढ़ के पास अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर अंको का दाव लगाकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा मौके पर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में आरोपी सुमित टांडिया पिता स्वर्गीय पन्ना टांडिया उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 09 ईतवारी बाजार खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 01 नग व नगदी कुल 2200/- रूपये एवं 10000/- रूपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी एवं मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार करने पर आरोपी सुमित टांडिया पिता पन्ना टांडिया उम्र 33 साल साकिन वार्ड नं. 09 ईतवारी बाजार खैरागढ विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की अपराध क्रमांक 469/23 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कि जाती है उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक कोमल मिंज, आरक्षक 156 प्रदीप यादव आरक्षक 821 लक्ष्मण साहूू आरक्षक 1571 परमेश्वर वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टैलेश सिंह प्रधान आर प्रदीप जंघेल प्रधान आरक्षक दनेश सिंह, प्रधान आर आशिष सिंह आरक्षक 1357 चन्द्रविजय सिंह आरक्षक 1581 त्रिभुवन यदु आरक्षक 407 जयपाल केवत्र्य, आरक्षक 1154 सत्यनारायण साहू, एवं थाना स्टाप की अहम भूमिका रही है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज