आदिवासी करमा महातिहार के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री बिष्णु देवसाय

 

जाहिद अंसारी

राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/प्रतापपुर जिला स्तरीय आदिवासी समाज करमा महोत्सव कार्यक्रम में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु साय सिंह अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा लेट पहुंचे भारी संख्या में पहुंची भीड़ ने मुख्यमंत्री के आते ही हेलीपैड में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई जहां मुख्यमंत्री की उतरने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया इसके पश्चात प्रतापपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेटकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किए इस दौरान प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभा में शामिल लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय अपने उद्बोधन में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के बुलावे पर जिला स्तरीय आदिवासी समाज करमा महोत्सव का हिस्सा बन सका और प्रतापपुर के इस पावन धरती में महामहोत्सव का हिस्सा बना जहां भारी संख्या में आदिवासी सहित आप सभी की उपस्थिति ने यह बताया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की लोकप्रियता क्या है। जो कांग्रेस के सरकार में रुके हुए कार्य थे वह भाजपा सरकार में तीव्र गति से पूरे होंगे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा हम सभी समर्पित हैं और आगे भी रहेगें मुझे फिर कभी आने का मौका मिलेगा तो मैं प्रतापपुर मे जरुर आऊंगा और रुके हुए कार्य को पूरा करवाने का एवं विकास के तीव्र गति से ले जाने का प्रयास करूंगा। तथा आए हुए सभी लोगों और मिडिया का आभार व्यक्त किए। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आज हम लोगों के बीच करमा महोत्सव में अपना कीमती समय निकालकर पधारे हम सभी को उनका बहुत बहुत आभार क्षेत्र के विकास के लिए हमने जो मांगा है हमेशा मुख्यमंत्री जी ने प्रतापपुर को बड़ी सौगात दिए हैं तथा क्षेत्र के विकास के लिए दर्जनों मांग विधायक के द्वारा रखी गई जिसमें से मुख्यमंत्री ने समय-समय पर पूरी मांग करने की बात कहते हुए फिलहाल में चार मांगों को को जल्द पुरा करने की घोषणा किए। अपने घोषणा में एसडीएम कार्यालय, वाड्रफनगर को इंडोर स्टेडियम, पीडब्ल्यूडी का रेस्ट, हाउस कार्यालय, तथा चंदौरा से जजावल तक पक्की सड़क बनने की बात की गई। इस दौरान उपस्थित मंचासिन अतिथि के रूप में लक्ष्मी राजवाड़े , श्याम बिहारी जायसवाल मंत्री, रामकुमार पप्पू विधायक, भैयालाल राजवाड़े विधायक,प्रबोध मिंज विधायक, बुद्धेश्वरी पैकरा विधायक, भूलन सिंह मरावी विधायक, बाबूलाल अग्रवाल सूरजपुर जिलाअध्यक्ष, ओम प्रकाश जायसवाल जिला अध्यक्ष बलरामपुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी सहित अन्य नेता व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज