दूरस्थ क्षेत्रों तक आधार सेवाएँ पहुँचाना हमारा लक्ष्य — कलेक्टर श्री अमित कुमार

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आधार नामांकन एवं अद्यतन प्रशिक्षण संपन्न
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – कलेक्टर श्री अमित कुमार के निर्देशानुसार आधार नामांकन एवं अद्यतन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के मीटिंग हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें जिले के सभी आधार ऑपरेटरों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में आधार की नवीनतम सॉफ्टवेयर प्रणाली ‘यूनिवर्सल क्लाइंट’ के माध्यम से नामांकन एवं अपडेट प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में चिप्स, डाकघर तथा सीएससी से जुड़े आधार ऑपरेटरों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अमित कुमार ने कहा कि आधार ऑपरेटरों की भूमिका शासन और जनता के बीच एक मजबूत सेतु के समान है। आपका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आधार कार्ड आज सभी शासकीय योजनाओं की आधारशिला बन चुका है। आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य पूर्ण गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं तीव्र गति से किया जाए, जिससे आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रशिक्षण सत्र का संचालन यूआईडी क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद से आये सहायक प्रबंधक श्री आशीष सर द्वारा किया गया। उन्होंने ऑपरेटरों को आधार सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, त्रुटि रहित नामांकन प्रक्रिया अपनाने तथा नवीन तकनीकी बदलावों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की।
इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री मोहम्मद शाहिद, आधार जिला समन्वयक श्री शेख शाहरुख तथा आईपीपीबी मैनेजर श्री अनिल कुमार की उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से आधार सेवाओं में पारदर्शिता, गति एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी, जिससे आम नागरिकों को अधिक सुगम एवं सटीक सेवाएं प्राप्त होंगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




