आपराधिक गतिविधियों व नशेबाजी पर अंकुश लगाने केसीजी पुलिस की अनूठी पहल: नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में लिखवाया निबंध

आपराधिक गतिविधियों व नशेबाजी पर अंकुश लगाने केसीजी पुलिस की अनूठी पहल: नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में लिखवाया निबंध

 

 

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

 

 

छुईखदान । आज दिनांक 13/09/2025 को जिला के.सी.जी.पुलिस टीम द्वारा थाना छुईखदान क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर घूमने एवं हल्ला गुल्ला/हुड़दंग करने वाले 60 से भी अधिक लोगों की थाना छुईखदान में परेड कराकर सख्त चेतावनी दी गयी। और नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में निबंध लिखवाकर नशा छोड़ने हेतु सबक सिखाया गया l साथ ही यातायात नियमो का पालन करने व साइबर फ्रॉड से बचने की हिदायत भी दी गयी।पूर्व दिवसो में थाना खैरागढ़ ,गंडई व छुईखदान में भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई थी।सम्पूर्ण जिला KCG में नशाखोरी के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।साथ ही आम नागरिकों से भी नशामुक्त शहर बनाने हेतु अपील की जाती है ।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav