आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों मे हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

नाम आरोपी – पार्टी नम्बर 01 — 01. रामायण कुर्रे उम्र 65 साल02. सनत कुर्रे उम्र 22 साल
03. सरोज कुर्रे उम्र 24 साल
04. मनोज कुर्रे उम्र 38 साल सभी निवासी भदरा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

नाम आरोपी – पार्टी नम्बर 02 — 01. कौशल पाटले उम्र 67 साल
02. श्रीमती हीराबाई पाटले उम्र 59 साल
03. अतिबली पाटले उम्र 34 साल सभी निवासी भदरा थाना पामगढ़

दोनो पक्षों के आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

पामगढ। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.09.24 को रात्रि 10.30 बजे दोनो पक्ष के लोग घर के बाहर पूर्व रंजिश पर से आपस मे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर टांगी, डण्डा एवं हाथ मुक्का से एक दूसरे पक्ष को मारपीट किए थे जिस पर दोनो पक्षो के व्यक्तियो को गंभीर चोट आयी थी जो दोनो पक्षो की रिपोर्ट पर थाना पामगढ मे अपराध क्रमाक 333/24, 334/24 दोनो धारा 296, 351 (2), 115 (2), 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में को दोनो पक्षो के आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ करने पर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट होना जुर्म स्वीकार करना तथा आरोपियो से घटना में प्रयुक्त टांगी, लाठी, डण्डा को बरामद किया गया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 29.11.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, महिला प्रआर. बलमती यादव, आर. सूरज पाटले, टिकेश्वर राठौर, मुकेश कमलेश, संदीप डहरिया एवं थाना पामगढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज