आरती और शैलेंद्र को मिले मस्तूरी उदईबंद के दो रेत घाट, 489 लोगो के बीच थी नीलामी

बिलासपुर:- जिले के उदईबंद में स्थित दो रेत घाटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। यह नीलामी काफी गहमा गहमी के बीच हुई, क्योंकि दो घाटों को लेने के लिए 489 बोलीदारों ने रुचि दिखाई थी। आखिरकार, लॉटरी के जरिए उदईबंद का एक घाट बिल्हा की आरती रेलवानी और दूसरा घाट बिलासपुर के शैलेंद्र कुमार मौर्य को मिला। आवेदकों की बड़ी संख्या के कारण दो घाटों की नीलामी का नतीजा लॉटरी से सामने आया।


दरअसल जल संसाधन परिसर स्थित प्रार्थना सभा भवन में सुबह 10:30 बजे से उदईबंद 2 और उदईबंद 3 के लिए ऑनलाइन नीलामी शुरू हुई। उदईबंद 2 घाट के लिए 259 बोलीदारों ने ऑनलाइन बोली लगाई थी। इनमें से 6 आवेदन निरस्त कर दिए गए। खास बात यह रही कि कई आवेदकों की बोली समान थी। इसलिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई, जिसमें बिल्हा की आरती रेलवानी का नाम आया और उन्हें यह घाट मिला। वहीं, उदईबंद 3 घाट लेने के लिए 230 बोलीदारों ने रुचि दिखाई थी। यहां भी दस्तावेज सही नहीं होने के कारण 6 फॉर्म रिजेक्ट हुए। इस घाट पर भी समान बोली आने की वजह से ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। यह लॉटरी बिलासपुर के शैलेंद्र कुमार मौर्य के नाम निकली।

पिछली बार टल गई थी नीलामी

अधिकारियों ने बताया कि कुल 489 बोलीदारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 12 लोगों के फॉर्म रिजेक्ट हुए। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया तेजी से पूरी की गई। इससे पहले, निरतू और लमेर रेत घाटों में ज्यादा आवेदन आने के कारण नीलामी को अगले दिन के लिए टालना पड़ा था। इस बार काम जल्दी निपटा लिया गया।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan