अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ

सारंगढ़ । जिला के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहू, अविनाश मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस को दिनांक 29.12.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोसीर का सुनील सारथी पिता पंचराम सारथी अपने घर पर भारी मात्रा में कच्ची शराब बिक्री करने हेतु रखा है एवं बना रहा है कि सूचना पर मौका स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया आरोपी सुनील सारथी पिता पंचराम सारथी के कब्जे से कुल 12लीटर कच्ची शराब जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे, प्रधान आरक्षक मनिजर सिदार, प्रदीप रात्रे, अमित दिव्य का विशेष योगदान रहा ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




